India vs Australia 1st ODI : Yuzvendra Chahal concedes 89 runs in Sydney ODI Match | वनइंडिया हिंदी

2020-11-27 86

Yuzvendra Chahal on Friday registered an unwanted record as he became the Indian spinner to concede most runs in a One-day International. Chahal gave away 89 runs in his 10 overs against Australia in the first ODI at the Sydney Cricket Ground (SCG). Interestingly, the spinner broke his own record of conceding 88 runs in an ODI. Chahal had conceded the most number of runs by an Indian bowler in a World Cup match against England in 2019.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जहाँ भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई है. युजवेंद्र चहल ने इस मैच में बेहद ही खराब गेंदबाजी की. वनडे करियर का उन्होंने सबसे खराब रिकॉर्ड बनाया है. युजवेंद्र चहल ने महज 10 ओवरों में 89 रन खर्च कर दिए. ऑस्ट्रेलिया में युजवेंद्र चहल ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ भी दिया है. चहल ने एक सफलता जरूर हासिल की लेकिन इस दौरान उन्होंने 8.90 की इकॉनामी रेट से रन दिए. चहल की गेंदबाजी दमदार तो नहीं ही रही साथ ही साथ इस मैच में उन्होंने अपना एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए उससे भी शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम पर कर लिया.

#YuzvendraChahal #INDvsAUS #TeamIndia